Navjot Singh Sidhu ने फिर दिखाए तल्ख तेवर | Amrinder Singh को Captain नहीं मानते Navjot Singh Sidhu

2021-06-21 1

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है...सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच विवादों को सुलझाने की लगातार कोशिश की जा रही है...लेकिन गुरु का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है, बल्कि उन्होंने तो अपने तेवर कड़े कर लिए हैं...उन्होंने आज ऐसी बात बोल दी है, जिससे बनती बात बिगड़ सकती है...